10 jan 09- गोपेश्र्वर, दिसंबर अंतिम सप्ताह से जनवरी प्रथम सप्ताह तक चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 14 गर्ल्स फुटबाल चैम्पियनशिप खेलकर जनपद वापसी पर खिलाडि़यों का भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखण्ड फुटबाल टीम की मैनेजर मनीषा भण्डारी ने बताया कि सूबे की टीम के खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन के बलबूते पूरे भारत में उत्तराखण्ड टीम का आठवां स्थान रहा। उत्तराखण्ड फुटबाल टीम में जनपद चमोली से सबसे ज्यादा 10 खिलाडि़यों का चयन प्रदेश की टीम में होने पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बद्री भट्ट ने खुशी जताते हुए जिला फुटबाल संघ की एक बड़ी उपलब्धि बताया। श्री भट्ट ने यह भी बताया कि अभी तक जनपद से 17 बालिकायें व 7 बालक जिला फुटबाल संघ की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। चेन्नई में आयोजित चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली खिलाडि़यों में गोपेश्र्वर से विभूति, प्रीति राणा, वन्दना, सुमन त्रिपाठी, प्रियंका रावत, सरोज, गैरसैंण से सपना, साक्षी, मीना, आशा, पौड़ी से मधु, बीना, हेमा पंत, सुमन, देहरादून से रक्षा पंवार, नैनीताल से मनीषा जोशी सम्मिलित हुये। श्री भट्ट ने चमोली से 10 खिलाडि़यों के चयन के लिए राबाइंका गोपेश्र्वर की व्यायाम शिक्षिका कुसुमलता के सहयोग को भी सराहा। प्रदेश टीम के फुटबाल कोच एम खान ने चेन्नई से लौटने पर बताया कि प्रदेश से हेमा पंत व रक्षा पंवार का चयन इण्डिया कैम्प के लिए हुआ है,जो प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
No comments:
Post a Comment