Saturday, 10 January 2009

राजधानी में साकार होगा पंजाब का लोकजीवन

देहरादून, : यह पहला मौका है, जब लोहिड़ी पर्व पर 11 जनवरी को राजधानी देहरादून में पंजाब का लोकजीवन साकार हो उठेगा। इस पावन मौके पर होने वाला अपनी तरह का यह अनूठा आयोजन है। इसमें साज के साथ-साथ कलाकारों का समूह भी पंजाब से आएगा और इसके आयोजन का खर्चा भी पंजाब सरकार ही वहन करेगी। इसमें उत्तराखंड भाईचारा सभा सहयोगी की भूमिका में मौजूद रहेगी। उत्तराखंड लोहिड़ी सेलिबे्रशन कमेटी की ओर से राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाईचारा सभा के को-आर्डिनेटर हरकिरण सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के भाषा विभाग के तत्वावधान में उत्तराखंड में पहली बार होने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन को 27वां सर्वभारती साहित्यिक समागम नाम दिया गया है। आयोजन स्थल गुरुद्वारा रेसकोर्स के मैदान को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में चार चांद लगाने पंजाब से कलाकारों का 80-सदस्यीय जत्था राजधानी पहुंच रहा है। इन कलाकारों द्वारा समारोह में गिद्दा, भंगड़ा, जागो समेत हास्य प्रहसन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

No comments:

Post a Comment