Sunday, 18 January 2009
पर्वतीय जिलों में उद्योग विस्तार तीन करोड़ मंजूर
18 jan -देहरादून: पर्वतीय क्षेत्र विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत राज्य में उद्यम विस्तार की जरूरतों की आरंभिक पूर्ति को सरकार ने सवा तीन करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें से सवा करोड़ की प्रथम किस्त 11 पर्वतीय जिलों व उद्योग निदेशालय को जारी कर दी गई है। पांच साल पहले उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष औद्योगिक पैकेज घोषित करने के बावजूद नगण्य रहा है। बड़े व मध्यम उद्योग विस्तार की दृष्टि से तो सूबे के पर्वतीय इलाके पूरी तरह सूने पड़े हैं। स्थिति आंकलन के बाद सरकार ने गत वर्ष अप्रैल में विशेष पर्वतीय क्षेत्र औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लागू की। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्र में लगने वाले उद्यम को नियमानुसार अनुदान व छूट जी जाएगी। नई पर्वतीय नीति के तहत जिलों से उद्यमों के प्रस्ताव आने के बाद सरकार ने इस वर्ष 08-09 के लिए उद्योग निदेशालय व जिला उद्योग केंद्रों के लिए 3.25 करोड़ मंजूर किए हैं। इसमें से बतौर पहली किस्त 1.25 करोड़ की रकम जारी भी की गई है। अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी को 15-15 लाख, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली को 10-10 लाख तथा नैनीताल, देहरादून, रुद्रप्रयाग को पांच-पांच लाख दिए गए हैं। इसके अलावा उद्योग निदेशालय को भी पांच लाख दिए गए हैं। अपर निदेशक (उद्योग) सुधीर चंद्र नौटियाल के अनुसार आवंटित धन को आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें से उद्यमियों को मशीन खरीद व ब्याज पर निर्धारित अनुदान दिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment