Sunday, 18 January 2009

गन्ना भुगतान के लिए सरकार ने दिया 14.16 करोड़ का ऋण

18 jan -राज्य की छह सरकारी एवं सहकारी गन्ना मिलों पर किसानों के 14.16 करोड़ का बकाया भुगतान करने के लिए राज्य सरकार ने मिलों को ऋण जारी किया गया है। निजी मिलों पर अभी किसानों का 242 करोड़ से अधिक का भुगतान लंबित है। गन्ना मंत्री मदन कौशिक द्वारा बुलाई गई बैठक में पिराई सत्र 07-08 के भुगतान की समीक्षा की गई। सहकारी क्षेत्र की चार तथा सार्वजनिक क्षेत्र की दो चीनी मिलों द्वारा बीते सत्र में 177.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

No comments:

Post a Comment