Sunday, 18 January 2009
सड़क हादसों में पांच की मौत
१८ jan-
कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। मरने वालों में बरेली जिले का वृद्ध और अलीगढ़ का एक युवक भी शामिल है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। लोहाघाट के पास शनिवार को दोपहर बाद चम्पावत से रेता लेकर आ रहा एक टिप्पर सड़क से 15 मीटर नीचे बह रही लोहावती नदी में गिर गया। दुर्घटना में फरीदपुर बरेली निवासी सुभानी (60) व चंपावत निवासी चालक छत्रनाथ (45) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घायलों को खाई से निकालकर 108 चिकित्सा वाहन से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें बरेली जिले के फरीदपुर निवासी आजाद व डेंसली के सुरेन्द्र सिंह गंगोला को गम्भीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। लोहाघाट के दीपक चंद्र (19) व फरीदपुर के शराफत अली (25) का सीएचसी में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की चपेट में कुछ राहगीर भी आ गये। हादसे पर मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने गहरा दु:ख जताया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment