10 jan 09-हल्द्वानी: छह दिवसीय उत्तरायणी मेले का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलवन्त सिंह चुफाल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक मेले अपनी संस्कृति से रूबरू कराते हैं। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित मेले का उद्घाटन संस्थापक अध्यक्ष श्री चुफाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संस्था के अध्यक्ष डा. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि मेले के आकर्षण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मेला संयोजक पूरनचंद्र भंडारी ने कहा कि 25-30 दुकानों शुरु हुए इस मेले ने भव्य रूप ले लिया है। इस बार लगभग 150 दुकानें मेले में सजी है। इससे पूर्व कल्पना भंडारी, विमला सांगुड़ी, अनीता रैकुनी, मंजू पांडे, पुष्पा तिवारी, पुष्पा सम्भव, नीमा भट्ट ने शगुन आखर गाकर मेले को परंपरागत स्वरूप प्रदान किया। साथ ही पं. कैलाश भट्ट के निर्देशन में ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन का पाठ किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, गजराज बिष्ट, एनबी गुणवन्त, जितेंद्र मेहता, हुकुमसिंह कुंवर, केदरासिंह रावत,मंगतराम गुप्ता, रेनू तोमर, चमन लाल, ठाकुरदास सिंह, रत्ना श्रीवास्तव, दया सनवाल, निर्मला जोशी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment