Saturday, 10 January 2009

ओखलकांडा में स्थापित होगा गो मूत्र शोधन केंद्र

10 jan 09-हल्द्वानी : प्रदेश में अल्मोड़ा के बाद जनपद नैनीताल में भी दूसरा गो मूत्र शोधन केंद्र जल्द अस्तित्व में आ जाएगा। दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ द्वारा ओखलकांडा ब्लाक के खनस्यू गांव में शोधन केन्द्र बनाने का कार्य शुरु कर दिया है। जो जनवरी अंतिम सप्ताह तक बनकर तैयार हो जाएगा। यहां से तैयार होने वाले गो अर्क को पतंजलि योग पीठ खरीदेगा। खनस्यू में बन रहे गो मूत्र शोधन केंद्र के लिए मशीन के सभी कल पुर्जे मंगा लिये गये हैं। इस गोमूत्र शोधन केन्द्र में सिर्फ पर्वतीय क्षेत्रों की प्रजाति की गाय का मूत्र ही एकत्र किया जायेगा। गोमूत्र केवल उन दुग्ध उत्पादकों से ही लिया जायेगा जो दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ समिति के सदस्य है। डेरी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह गोमूत्र पांच रुपये लीटर पशुपालकों से खरीदा जायेगा। इस मूत्र को मशीन में प्रोसेस कर अर्क के रूप में पतंजलि योग पीठ को 25 रुपये लीटर में बेचा जायेगा। डेरी विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि संयंत्र के कल पुर्जो को असेम्बल करने का काम शुरू कर दिया जायेगा। दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के महाप्रबंधक डा. मोहन चंद्र ने बताया कि शोधन केंद्र स्थापित करने में करीब तीन लाख रूपए से अधिक खर्च होगा। अर्क सिर्फ पर्वतीय क्षेत्रों के प्रजाति वाले गाय का मूत्र से ही तैयार होगा। उन्होंने बताया कि इस गोमूत्र शोधन केन्द्र के लिए तकरीबन सभी काम हो गये हैं, सिर्फ एसेम्बल करने का काम बाकी है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों से पांच रुपये लीटर गोमूत्र खरीद कर अर्क बनाने का काम फरवरी तक शुरू कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment