Sunday, 18 January 2009
हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी
18 jan-
हल्द्वानी: कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरीश रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एस रघुपति को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जमरानी बांध परियोजना को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से निर्माण के लिए अनुमोदित किए जाने की मांग की है। पत्र में श्री रावत ने नवंबर 2008 में हुई वार्ता का जिक्र करते हुए कहा है कि राज्य पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की हियरिंग व एक वर्ष तक परियोजना के विभिन्न पहलुओं की मानीटरिंग के बाद अब यह बहुउद्देशीय बांध परियोजना पर्यावरण संबंधी अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार के सम्मुख 22 जनवरी को होने वाली बैठक में रखी जायेगी। इस परियोजना के निर्माण से उत्तराखंड के एक बड़े हिस्से की सिंचाई, पेयजल एवं विद्युत आवश्यकता की आपूर्ति होगी। इस बांध के निर्माण से राज्य के तराई और भावर के क्षेत्र में प्रति वर्ष बाढ़ से बर्बाद हो रहीं सैकड़ो एकड़ भूमि को भी बचाया जा सकेगा। श्री रावत ने तराई-भांवर की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जमरानी बांध निर्माण से संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र अनुमोदन जारी करने के लिए निर्देश देने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment