Friday, 9 January 2009
अल्मोड़ा में बनेगा उत्तराखण्ड का पहला रूडसेट भवन
9 jan 09-अल्मोड़ा: महात्मा गांधी ग्रामीण विकास एवं स्वनियोजित प्रशिक्षण संस्थान रूडसेट भवन निर्माण के लिए केन्द्र ने एक करोड़ रुपए की धनराशि देने का फैसला किया है। इस संस्था का हवालबाग में उत्तराखण्ड का पहला भवन बनेगा। अल्मोड़ा में संस्थान के संचालन का दायित्व स्टेट बैंक को दिया गया है। संस्थान का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल उद्यमी बनाने के साथ ही साथ आत्मनिर्भर बनाना है। एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक डा.बीएस भोज को संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है। एसबीआई के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप तिवारी ने बताया कि अब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 80 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा फील्ड ट्रेनिंग व अनुभव के लिए 14 महिलाओं के एक समूह को पंतनगर का भ्रमण कराया जा चुका है। इस संस्थान के संचालन में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, प्रदेश सरकार और नाबार्ड सहभागी रहेंगे। ट्रेनिंग सेंटर में जो भी उत्पाद प्रशिक्षु बनाएंगे उसके विपणन के लिए सरकार ने जिम्मेदारी ली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment