Monday, 19 January 2009

मंडी शुल्क की दर होगी कम

19 jan-देहरादून: प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष से मंडी शुल्क की दर कम कर देगी। यही नहीं,लीसा व्यापार पर लगने वाले मंडी शुल्क और व्यापार कर की बजाय अब केवल एक ही कर देना होगा। रविवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासम्मेलन में कृषि एवं पशुपालन मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की। सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी हितों के लिए प्रतिबद्ध है। व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्याम बिहारी मिश्रा ने कहा कि केवल भाजपा ही व्यापारियों की हितैषी है। उन्होंने कहा कि सरकार को शासन व व्यापारियों के बीच संवाद कायम रखने के लिए व्यापारी मित्र का गठन करना चाहिए। एक करोड़ या इससे अधिक की सालाना बिक्री पर सीए से ऑडिट की व्यवस्था खत्म होनी चाहिए। सह संयोजक घनश्याम दास अग्रवाल ने कहा कि वैट दरें संतुलित की जानी चाहिए। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय प्रकाश ने प्रदेश में 20 वस्तुओं पर लगने वाले प्रवेश कर का विरोध किया। सम्मेलन को विधायक गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा महामंत्री तीरथ सिंह रावत, राजकुमार, सुरेश चंद्र जैन, नरेश बंसल व अनिल गोयल ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का संचालन जयदत्त शर्मा ने किया। सम्मेलन में महानगर संयोजक किशनलाल, सहसंयोजक गिरिधर गोपाल लूथरा, महावीर प्रसाद गुप्ता, हरीश मित्तल, दीपक मलिक, वेद प्रकाश अग्रवाल, सीएम वोहरा, मीडिया संयोजक कुलदीप सिंह ललकार समेत प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment