Monday, 19 January 2009
महिलाओं ने नष्ट कीं शराब की भट्टियां
श्यामपुर (ऋषिकेश), ग्राम सभा गुमानीवाला में महिलाओं और बच्चों ने क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्टियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन भट्टियों को नष्ट कर दिया। ग्राम सभा गुमानीवाला स्थित गुलरानी के जंगलों में काफी समय से कच्ची शराब की भट्टियां चल रही थी। इसके विरुद्ध अभियान चलाते हुए महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविवार को जंगलों मे चल रही तीन कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया। ये भट्टियां जंगल के काफी अंदर थी, जिसकी सूचना बच्चों ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले लहन से भरे ड्रम भी जमीन खोद कर निकाले। ग्रामीणों ने मौके पर ही हजारों लीटर लहन नष्ट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगल में जानवरों को पकड़ने के लिए शिकारियों द्वारा लगाए गए तार के फंदे भी पकड़े।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment