Saturday, 3 January 2009

उपेक्षा ही झेल रही हैं यह पयटॆन नगरी लैंसडौन

पौड़ी से ८१ किलोमीटर दूर, अंग्रेजो द्वारा १८८७ में बसाया गया एक छोटा सा पर्वतीय स्थल है। यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता देखते ही बनती है। मशहूर गढवाल राइफल्स का कमांड आफिस भी यहीं पर ही है। सरकार अगर इस नगरी की ओर ध्यान दे तो शायद यह नगरी लैंसडौन भी पहाड़ो की रानी कहलाये पर कैन्ट के तुगलकी फरमान के चलते इस नगरी का विकास की ओर न तो हमारे नेता ही ध्यान दे रहे हैं औऱ नही वहा की जनता ।जबकि टिप-इन-टोप, चर्च, राठी प्वाइंट, दुर्गा देवी मंदिर में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैं

No comments:

Post a Comment