मसूरी: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नए साल का जश्न परिवार सहित बड़ी सादगी से मनाया। उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। सप्ताहभर तक पर्यटन नगरी में रहे सचिन पर्यटकों और नगरवासियों में अमिट छाप छोड़ गए एक हफ्ते तक वे यहां के लोगों के साथ इतने रच-बस गए थे कि मानों वर्षो से यहीं के बाशिंदे हों। मसूरी प्रवास के दौरान वे घंटों तक मोहल्ले के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते
थे। मसूरी में जल्द खरीदेंगे घर सचिन को पहाड़ों की रानी मसूरी का वातावरण इस कदर भा गया कि वे यहां आशियाना बनाने की ठान चुके हैं। वे लाल टिब्बा में घर देख रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सचिन लाल टिब्बा में मकान खरीद लेंगे।
No comments:
Post a Comment