पहाड़ के लिए उमंग का संदेश लेकर आई. हल्की बारिश
शुक्रवार की शाम पहाड़ के लिए उमंग का संदेश लेकर आई. हल्की बारिश के बाद सात हजार फुट की चोटियां तक बर्फ की चादर से सफेद हो गई. उत्तरकाशी के हरकीदून, शनिवार को चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग जनपदों में सुरकंडा, केदारघाटी, त्रिजुगीनारायण, हरकीदून, तुंगनाथ, गौरीकुंड, बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, वेदनी, चोपता, रुद्रनाथ की पहाड़ियों पर खूब बर्फ गिरी. बढ़ गई उम्मीदें एक सप्ताह पूर्व ही दून व औली का दौरा करने वाले विंटर गेम फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष एसएस पांगती के मुताबिक देहरादून में आइस स्केटिंग रिंग को समय पर तैयार कराने की कोशिश की जा रही है, जो जनवरी मध्य तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा औली में हुई बर्फबारी ने राह काफी आसान कर दी है
No comments:
Post a Comment