Friday, 9 January 2009

घोषणा नहीं कार्य में विश्र्वास रखती है भाजपा:

बिष्टलालकुआं: भाजपा सरकार विकास की घोषणाएं ही नहीं करती अपितु वह इन पर अमल भी करती है। नगर वासियों के लिये स्वीकृत कई विकास योजनाओं पर इस वर्ष कार्य तो शुरू होगा ही साथ ही वर्षो पुरानी टीपी नगर एवं भूमि के नियमतीकरण की मांग भी शीघ्र पूरी होगी। नगर में कई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में धारी के विधायक गोविन्द सिंह बिष्ट ने उक्त बातें कही। श्री बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भूमि के नियमतीकरण का कार्य शुरू हुआ लेकिन शुल्क ज्यादा होने के कारण लोगों को इसके हक के लिए काफी कीमत चुकानी पड़ती।

No comments:

Post a Comment