सड़क पर नैनो srinagar (उत्तराखंड) : आम आदमी की आंखों में अपनी कार का सपना जगाने वाली नैनो अब सड़कों पर जलवा बिखेरने को तैयार है। मैदान पर उतारने से पहले मंगलवार को नैनो को पहाड़ों की सैर कराई गई। इस टेस्ट ड्राइव में नैनो खरी उतरी। पंतनगर प्लांट से सोमवार को देहरादून, अल्मोड़ा और रानीखेत समेत कई जिलों की सड़कों पर इसे टेस्ट ड्राइव के लिए उतारा गया जहां इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
No comments:
Post a Comment