Friday, 9 January 2009

अब नोडल कार्यालय को भी देहरादून ले जाने की तैयारी!

9Jan 09श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद श्रीनगर से कई कार्यालय हटाए जा चुके हैं। वर्ष 2001 में यहां से हटाकर हल्द्वानी भेजा गया दुग्ध कार्यालय उन्हीं में से एक था। हल्द्वानी गए दुग्ध निदेशालय के स्थान पर श्रीनगर में डेयरी विकास नोडल कार्यालय खोला गया। इसमें उपनिदेशक स्तर के अधिकारी की तैनाती की गयी। गढ़वाल मंडल के जिलों में दुग्ध विकास को सुनिश्चित करने का जिम्मा इस नोडल कार्यालय पर है। अब एक बार फिर से दुग्ध विकास के नोडल कार्यालय को भी देहरादून ले जाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार नोडल कार्यालय को देहरादून ले जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है। हालांकि प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इससे पहले भी कई बार इस कार्यालय के श्रीनगर से न हटाने की बात कह चुके हैं। बावजूद इसके दुग्ध विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत ने दुग्ध विकास मंत्री के आदेश को भी रद्दी की टोकरी में डालने की योजना बना ली। श्रीनगर की जनता ने मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से मांग करते हुए कहा है कि गढ़वाल सांसद रहते हुए उन्होंने ही इस कार्यालय को श्रीनगर में खुलवाया था और अब इसे देहरादून ले जाने के विभागीय षड्यंत्र को वह रोकने का आदेश दें।

No comments:

Post a Comment