Friday, 9 January 2009

दमुवाढुंगा को राजस्व ग्राम की कवायद

9,jan09-: दमुवाढुंगा खाम जवाहर ज्योति को राजस्व ग्राम बनाए जाने की नए सिरे से कवायद शुरु हो गई है। ग्रामीणों की वर्षो से चली आ रही इस मांग पर शासन की मंजूरी के बाद स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ ग्रामीणों से समस्त अभिलेखों के सत्यापन की पहल तेज कर दी है। गुरुवार को जेडीएम पब्लिक स्कूल जवाहर ज्योति में वन एवं परिवहन मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई। श्री भगत ने कहा कि ग्रामवासियों की लंबे समय से दमुवाढुंगा को राजस्व ग्राम घोषित करनी की मांग चली आ रही थी। जिसको सरकार के समक्ष रखा गया। उन्होंने सर्वे टीम को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इसमें संयुक्त सर्वे टीम द्वारा प्रथम चरण में ग्रामीणों से अभिलेख प्रस्तुत करने का कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 11 से 19 जनवरी तक जमरानी कालोनी स्थित अतिथि गृह में लोगों को परिवार की सूची, मुखिया का फोटो, राशन कार्ड, पहचान पत्र, बिजली एवं पानी के बिल, परिवार रजिस्टर की नकल आदि अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे। ग्राम प्रधान महेश जोशी ने ग्राम वासियों से प्रतिदिन प्रात: 10 से सायं पांच बजे तक बसावट की पुष्टि में सहयोग को कहा। वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त सर्वे टीम 20 जनवरी से गांव का स्थलीय निरीक्षण एवं पुष्टि करेगी। बैठक में एसडीएम प्रताप सिंह साह, तहसीलदार प्रत्यूष सिंह, ब्लाक प्रमुख शांति भट्ट, एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट, नायब तहसीलदार शिव बलीकरन, डिप्टी रेंजर सेवा राम, देवीदयाल उपाध्याय, चंद्र प्रकाश, पुरुषोत्तम भट्ट, महेशानंद, विद्या देवी, रमेश चंद्र, कमला, पुष्पा मेहता, मुन्नी वाणी, राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment