Wednesday, 4 February 2009
अब होगी सीनियर फैकल्टी की भर्ती
: श्रीनगर मेडिकल कालेज में सीनियर फैकल्टी के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू माह के दूसरे पखवाड़े में होगी। उधर, कालेज के हास्पिटल में बैड अकुपेंसी 40 से बढ़कर 70 फीसदी हो गई है। मेडिकल कालेज में जूनियर फैकल्टी के सभी पदों पर भर्ती की जा चुकी है। एक प्रोफेसर, तीन असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वाइन कर चुके हैं। प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। प्रोफेसर के दस रिक्त पदों में आठ पर नियुक्तियां कर आफर लैटर दिए गए हैं। एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पदों में सिर्फ छह ही रिक्त हैं। नौ विशेषज्ञों व असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों के लिए भी आफर लैटर दिए गए हैं। नवनियुक्त सीनियर फैकल्टी को ज्वाइनिंग के लिए 15 फरवरी तक मोहलत दी गई है। कालेज में अभी सीनियर फैकल्टी के आठ पद खाली हैं। इन पर भर्ती 15 फरवरी के बाद होगी। सूत्रों के मुताबिक शासन की नजर कालेज में तय समय तक फैकल्टी की ज्वाइनिंग पर टिकी हैं। आफर ठुकराने की स्थिति में रिक्त रहने वाले पदों की स्थिति साफ होने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। शासन कालेज हास्पिटल में बैड अकुपेंसी बढ़ने से खासा उत्साहित है। इसके लिए बाकायदा हर रोज मानीटरिंग की जा रही है। बीते दिनों शासन को बैड अकुपेंसी 20 से 40 फीसदी करने में कामयाबी मिली थी। अब यह बढ़कर 70 फीसदी हो गई है। उम्मीद है कि महीनेभर में कालेज प्रशासन एमसीआई के मुआयने को जरूरी बैड अकुपैंसी की क्षमता जुटा लेगा।