Wednesday, 4 February 2009

खेल मंत्रालय ने लिया सबक

3 feb- देहरादून, आखिर खेल मंत्रालय की समझ में आ ही गया कि स्पोटर्स कालेज में डाक्टरों की जरूरत है। हालिया हादसे से सबक लेते हुए मंत्रालय ने फौरी कदम उठाते हुए यहां एक फिजीशियन और एक फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति का फैसला किया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं न हों, इसके लिए प्रशिक्षण पा रहे खिलाडि़यों के रूटीन चेकअप की व्यवस्था भी मंत्रालय ने लगे हाथों कर डाली। मंगलवार को स्पो‌र्ट्स कालेज की बोर्ड बैठक में इसकी औपचारिकताएं पूरी होने की उम्मीद है। स्पो‌र्ट्स कालेज के छात्र भगवान सिंह की रविवार को दिल्ली के एम्स में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। वह गत 25 जनवरी से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहा था। इसके बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि अगर कालेज में उपचार की प्राथमिक समुचित व्यवस्था होती तो शायद ऐसा नहीं होता। हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टो में फिलहाल ऐसा कुछ सामने नहीं आया, जिससे किसी पर सीधे दोषारोपण किया जा सके। अलबत्ता, इस घटना से सबक लेकर खेल मंत्रालय ने कुछ कदम जरूर उठाए हैं। खेल मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने जागरण को बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था सुधारने का फैसला किया गया है। कालेज में हर वक्त मेडिकल सुविधा मिल सके, इसके लिए स्थायी डाक्टरों की तैनाती की जा रही है। पहले चरण में एक फिजीशियन और एक फिजियोथैरेपिस्ट की तैनाती की जाएगी।