7 feb-हल्द्वानी: वेतन न मिलने से आंदोलित उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन का लाभ दे दिया गया है। कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की है। शनिवार से वह विधिवत कामकाज शुरू कर देंगे। निगम कर्मियों को अब तक हर माह की पहली तारीख तक वेतन मिल जाता था। मगर इस बार निगम प्रबंध तंत्र ने घाटे का हवाला देते हुए पहली तारीख को वेतन नहीं दिया। जिसका निगम कर्मियों ने तीन फरवरी तक इंतजार किया, फिर कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू कर दिया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश में निगम कर्मी दो दिन तक कार्य बहिष्कार पर रहे।