Thursday, 5 February 2009

नदियां बचाने को राज्य भर में पदयात्राएं शुरू

4 feb- देहरादून। उ8ाराखंड की नदियां बचाने को मंगलवार से पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक राज्य भर में नदी पदयात्रा सप्ताह शुरू हो गया, जो आने वाली दस फरवरी तक चलेगा। उ8ाराखंड नदी बचाओ अभियान के तहत पहले दिन इस तरह की कुल ३८ पदयात्राएं शुरू हुईं। इनके माध्यम से जन-जन को अभियान से जोड़े जाने की तैयारी है।नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अलमोड़ा, उधम सिंह नगर, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, उ8ारकाशी जिलों में इन पदयात्राओं का आयोजन कि या जा रहा है। अभियान से जुड़ी राधा बहन के मुताबिक लक्ष्मी आश्रम कौसानी में हुई बैठक में ५० पद यात्राओं का लक्ष्य रखा गया था, जिन्हें सप्ताह भर में पूरा किया जाना है। इसके बाद आने वाली १२ और १३ फरवरी को दून स्थित तपोवन आश्रम में एक दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आने वाली १२ फरवरी को सुबह दस बजे से स6मेलन की शुरुआत होगी, जबकि १३ फरवरी को रैली के साथ ही राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्त राजधानीवासियों से उ8ाराखंड के जल, जंगल, जमीन की मु1ित यात्रा में साथ आने का आह्वान किया जाएगा।