Thursday, 5 February 2009
स्थगित बिजली परियोजनाओं को मिली सशर्त मंजूरीअनशन
स्थगित बिजली परियोजनाओं को मिली सशर्त मंजूरीअनशन के चलते छह माह से था कार्य स्थगितगति होगी तेजसीएम की अनुमति से जल्द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया
देहरादून।
जुलाई माह में स्थगित की गई पाला मनेरी और भैरोघाटी जल विद्युत परियोजना को शर्तों के साथ कें्रदीय समिति ने निर्माण की अनुमति दे दी है। दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद बुधवार को रिपोर्ट मु2यमंत्री को सौंप दी जाएगी। उनकी अनुमति के बाद फिर से दोनों परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।पाला मनेरी जल विद्युत परियोजना ४८० मेगावाट और भैरोघाटी ३८१मेगावाट क्षमता की है। प्रोफेसर जीडी अग्रवाल के अनशन के चलते जुलाई माह में शासन ने दोनों ही परियोजनाओं के कार्य स्थगित कर दिए थे। तभी से इन परियोजनाओं को शुरू करने के लिए बीच का रास्ता तलाशा जा रहा था। प्रदेश के ऊर्जा सलाहकार और जल विद्युत निगम के चेयरमैन योगेंद्र प्रसाद दिल्ली में आयोजित बैठकों में राज्य की ओर से पैरवी कर रहे थे। जनवरी में केंद्रीय समिति ने मौके पर आकर परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया और लोगों से बात भी की।
जल विद्युत निगम के चेयरमैन ने बताया कि केंद्रीय तकनीकी समिति की शर्तों के अनुसार नदी में चार 1यूमे1स पानी हर समय रहेगा। इसके अलावा विशेष आयोजन मसलन कुंभ मेला, मकर संक्रांति, गंगास्नान और स्थानीय प्रशासन की डिमांड पर १५ 1यूमे1स पानी नदी में छोडऩा होगा। गंगोत्री हाइवे पर धर्मशालाओं का निर्माण कर उ8ाराखंड सरकार को देना होगा। इस दौरान कोई भी नया सेटलमेंट नहीं किया जाएगा। सड़कों आदि के निर्माण के अलावा अधिक से अधिक प4िलक सुविधाएं भी देनी होगी।