Thursday, 5 February 2009
प्रसाद और घिल्डियाल डीआईजी बने
4 feb-
देहरादून।
शासन ने मंगलवार को आईपीएस अफसर पीवीके प्रसाद और दीपक ज्योति घिल्डियाल को पुलिस उप महानिरीक्षक रैंक पर प्रोन्नत कर दिया। इनकी डीपीसी पहले हो गई थी। आज आदेश जारी हो गए।प्रसाद को प्रतिनियु1ित पर आंध्र प्रदेश जाना है। उससे पहले ही उन्हें प्रोन्नति का तोहफा मिल गया। वह राजभवन में तैनात हैं। एसएसपी, ऊधमसिंहनगर में घिल्डियाल को अब वहां से हटाया जा सकता है। दोनों अफसर १९९५ बैच के हैं। प्रसाद रेग्यूलर और घिल्डियाल एसपीएस-आईपीएस सर्विस से हैं।
एक और आईपीएस कुमार विश्वजीत भी प्रोन्नति के लिए राह में हैं। उनकी पत्नी अभिलाषा बिष्ट और वह आंध्र प्रदेश काडर के हैं। दोनों का बैच (१९९४) भी एक ही है। दोनों उ8ाराखंड में प्रतिनियु1ित पर हैं। अभिलाषा की प्रतिनियु1ित अवधि आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राजी हो गई और उन्हें प्रोन्नति दे दी गई। विश्वजीत की प्रतिनियु1ित को केंद्र सरकार की तरफ से हरी झांडी नहीं मिल पाई है। लिहाजा, उनकी प्रोन्नति अभी नहीं की गई हैं। वह एसएसपी रैंक में हैं और इन दिनों एसएसपी अमित सिन्हा की गैरमौजूदगी में देहरादून का चार्ज संभाल रहे हैं