Thursday, 5 February 2009
जवानों के हर बच्चे को मिलेगा वजीफानिदेशालय ने सभी जिलों से मांगें प्रस्ताव
4 feb-
हल्द्वानी।
भुवन चंद्र खंडूरी के मु2यमंत्री बनने के बाद सरकार ने सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों पर तोहफों की बौछार कर दी है। लाभकारी योजनाओं के इसी क्रम में अब शिक्षा ग्रहण कर रहे जवानों के हर बच्चों को न सिर्फ वजीफा देने की तैयारी की जा रही है, बल्कि आर्थिक संकट से गुजर रहीं युद्ध शहीदों की पत्नी को अतिरि1त भ8ो और युद्ध में विकलांग हुए जवानों को माडीफाई मोटराइज्ड स्कूटर देने का भी मन बनाया जा रहा है, इसके लिए सैनिक कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों से प्रस्ताव मांग लिए हैं।अभी तक भूतपूर्व जवानों के उन्हीं बच्चों को वजीफा दिया जाता रहा है, जिनके परीक्षा में ५० फीसदी से अधिक अंक आए हों, लेकिन अब सैनिक कल्याण निदेशालय ने पढऩे वाले हर बच्चे को वजीफा देने का मन बनाया है। नए आदेश के मुताबिक अब उन जवानों के बच्चों को भी वजीफा दिया जाएगा, जिनके परीक्षा में ५० फीसदी से कम अंक होंगे। इतना ही नहीं आर्थिक संकट से गुजर रहीं शहीदों की पत्नी को सरकार आर्थिक मदद देने और युद्ध में विकलांग (हाथ, पांव आदि गवां चुके) हो चुके जवानों को 'माडीफाई मोटराइज्ड स्कूटर' दिया जाएगा, इसके लिए सैनिक कल्याण निदेशालय ने सभी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मु2यालयों से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा