Saturday, 7 February 2009
वसंत मेले के पहले दिन लोकनृत्यों की मचेगी धूम
6 feb-
देहरादून: भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) सीमाद्वार के स्थापना दिवस समारोह में आज से वसंत मेला शुरू होगा। मेले के पहले दिन जौनसार व अल्मोड़ा के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। मेले का उद्घाटन आईटीबीपी के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्तव करेंगे। देहरादून में आईटीबीपी की स्थापना दिवस के अवसर पर वसंत मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में उत्तराखंड पर्यटन विभाग, सर्वे आफ इंडिया, ओएनजीसी, वाडिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलाजी, भारतीय स्टेट बैंक, म्यूचअल फंड, रिलायंस म्यूचअल फंड, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ऐंड एनर्जी स्टडीज, भारतीय मेडीकल एसोसिएशन, पल्लविका नर्सरी जैसे शासकीय व अशासकीय संस्थान अपने आकर्षक स्टाल लगाएंगे। मेले का उद्घाटन आईटीबीपी के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्तव करेंगे। इस मौके पर वसंत मेला- स्मारिका 09 का विमोचन हिमवीर वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सोनी श्रीवास्तव करेंगी। मेले में आईटीबीपी के जवानों के मार्शल आर्ट के कारनामे भी दर्शकों को रोमांचित करेंगे। मेले में डाग शो का भी रोमांच झलकेगा। इसके अलावा आईटीबीपी की फोटो गैलरी और पर्वतारोहण एवं स्कीइंग उपकरणों की प्रदर्शनी आदि से संबंधित स्टाल भी दर्शकों को आकर्षित करेंगे। आईटीबीपी के पीआरओ संजय बोस ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी के बच्चे भी कार्यक्रम के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।