Saturday, 7 February 2009

पुरकुल गांव से मसूरी तक रोपवे जल्द

6 feb- मसूरी: मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने कहा कि पुरकुल गांव से मसूरी तक जल्द रोपवे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाउन हाल का भी जल्द निर्माण किया जाएगा। यहां गरीब तबके के लोगों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण करवाया जाएगा व उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एमपीजी कालेज में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने से पहले वे तमाम जानकारियां हासिल करेंगे। स्व. मनोरमा देवी बिडला मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद एलबीएस अकेडमी में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी उत्तराखंड का आईना है। यहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करना व इसकी सुंदरता बनाए रखने के प्रति सरकार गंभीर है। शहर की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यहां पार्किंग के लिए चौदह करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं। बीसी खंडूड़ी ने लोक सभा चुनाव में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और कहा कि कहा कि यूपीए सरकार से लोग खिन्न हैं। भाजपा शासनकाल में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए जो आर्थिक पैकेज दिया था, उसे अब खत्म कर दिया गया है। यूपीए के घटक दलों का कांग्रेस से मनमुटाव चल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में केंद्र में भाजपा सत्तासीन होगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने सीएम को नगर की समस्याएं बताई।