Saturday, 7 February 2009

योग महोत्सव: 284 विदेशी प्रतिनिधि भी आएंगे

देहरादून। ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 24 देशों के 284 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। महोत्सव में राज्य की संस्कृति की लुभावनी प्रस्तुतियां व जैविक भोजन मुख्य आकर्षण होंगे। विधानसभा में मंगलवार को पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महोत्सव पर चर्चा हुई। महोत्सव का आयोजन बीते वर्षो की भांति उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व परमार्थ निकेतन ऋषिकेश संयुक्त रूप से करेंगे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि योग विधा को जन मानस के साथ विश्व समुदाय तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि महोत्सव में विदेशी प्रतिनिधियों की भागीदारी और बढ़ने की संभावना है। इस मौके पर राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का परिचय कराने को संस्कृति विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक संध्या होगी। प्रतिभागियों को उत्तराखंड का जैविक भोजन परोसा जाएगा। आयोजन को इको-फ्रेंडली बनाने को प्रतिभागियों को राज्य में ही निर्मित सोविनियर देने का फैसला किया गया। प्रतिभागियों की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से कराई जाएगी। बैठक में स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी महाराज, मुख्यमंत्री के पर्यटन सलाहकार प्रकाश सुमन ध्यानी, पर्यटन सचिव, जीएमवीएन के एमडी व पर्यटन विकास परिषद के अधिकारी मौजूद थे।