Wednesday, 4 February 2009

प्रदर्शनकारी संविदा प्रवक्ता गिरफ्तार

3 feb-देहरादून, : विनियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा प्रवक्ता सोमवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे। सचिवालय पर प्रदर्शन के बाद सीएम आवास कूच करते समय उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया। संविदा प्रवक्ताओं ने मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय विजिटिंग एवं संविदा प्रवक्ता महासंघ से जुड़े शिक्षक सोमवार को गांधी पार्क में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने मूंह पर काली पट्टी बांध कर सचिवालय तक रैली निकाली। सचिवालय गेट पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शिक्षक गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और सीएम से वार्ता कराए जाने की मांग करने लगे। जब वार्ता का समय नहीं मिला तो उन्होंने सचिवालय से सीएम आवास की ओर कूच किया। हाथीबड़कुला पुलिस चौकी के समीप पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर प्रदर्शनकारी शिक्षक वहीं धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी शिक्षक सीएम से वार्ता कराए जाने पर अड़े रहे। इस पर जब वे वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और रायपुर स्पोर्टस स्टेडियम ले गई। यहां गिरफ्तार प्रवक्ता पुलिस की गाडि़यों से नीचे नहीं उतरे और अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस उन्हें परेड ग्राउंड ले गई। यहां पर सीएम के ओएसडी केडी पुरोहित के मंगलवार को वार्ता कराए जाने के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी पुलिस की गाडि़यों से नीचे उतरे। प्रदर्शनकारियों में महासंघ के अध्यक्ष डा. डीसी बेवनी, उपाध्यक्ष डा. एससी टम्टा, संयोजक अंजलि वर्मा, डा. एस के कुडि़याल, डा. भालचंद सिंह नेगी, डा. वीके जोशी आदि शामिल थे। देर शाम गिरफ्तार प्रवक्ताओं को रिहा कर दिया गया। प्रदेशाध्यक्ष डा. बेवनी ने बताया कि सीएम से वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांधी पार्क में महासंघ का धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।