Saturday, 7 February 2009
मुम्बई आपरेशन के हीरो वीरेन्द्र का जोरदार स्वागत
मुवानी (पिथौरागढ़): मुम्बई में आतंकी हमले को असफल करने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले एनएसजी कमांडो वीरेन्द्र सिंह का घर पहुंचने पर पूर्व सैनिक और पूर्व अर्द्धसैनिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। विदित हो कि 26 नवम्बर को मुम्बई में हुए आतंकी हमले से निपटने के लिये एनएसजी को बुलाया गया था। इस आपरेशन में पिथौरागढ़ जिले के निवासी दो कमांडो भी शामिल थे। नरीमन हाउस में चले आपरेशन का नेतृत्व पिथौरागढ़ निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सेन ने किया। आपरेशन में दिगरा मुवानी निवासी वीरेन्द्र सिंह ने भी बहादुरी के साथ मोर्चा संभाला था। वीरेन्द्र सिंह जब अवकाश पर अपने घर मुवानी पहुंचे तो पूरा गांव उनके स्वागत में उमड़ पड़ा। उत्तरांचल पूर्व सैनिक लीग और पूर्व अर्द्धसैनिक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कमांडो विरेन्द्र सिंह ने भी मुम्बई आपरेशन के संस्मरण सुनाये। सम्मान समारोह की अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष कै.दान सिंह मंगला और पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष डीएन उप्रेती ने की।