Saturday, 7 February 2009
सपनों की नैनो अब एसी में भी होगी लांच
, रुद्रपुर: टाटा मोटर्स लिमिटेड के अध्यक्ष रतन टाटा के सपनों की कार नैनो सामान्य के साथ वातानुकूलित (एसी) भी तैयार की जा रही है। फिलहाल इसे नैनो डीलक्स का नाम दिया गया है। नैनो के ट्रायल में सिंगुर, पुणे और जमशेदपुर से आए इंजीनियर जुटे हुए हैं। टाटा मोटर्स नैनो के उत्पादन के लिए गुजरात के सांणद में कारखाना स्थापित कर रही है। इसकी स्थापना तक लखटकिया कार के उत्पादन की जिम्मेदारी पंतनगर स्थित प्लांट को सौंपी गयी है। पंतनगर में आजकल इसका निर्माण व ट्रायल चल रहा है। कार की लांचिंग अब तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन मंदी की मार ने इस योजना को पीछे धकेल दिया। अब लांचिंग पर गंभीरता से काम हो रहा है। वैसे तो नैनो यहां टाटा ऐस व मैजिक के साथ ही बनाई जा रही है, लेकिन यह एक दिन में आधा दर्जन के करीब ही बन पा रही हैं। इसके निर्माण व ट्रायल को पहले सिंगुर व पुणे से आए इंजीनियर अंजाम दे रहे थे। अब जमशेदपुर से भी इंजीनियर इस काम के लिए यहां पहुंच गए हैं। प्रबंधन अभी इसके निर्माण में लगे तकनीशियनों को पूरी तरह प्रशिक्षित कर रहा है। जैसे ही ये लोग परफेक्ट हो जाएंगे एक दिन में 100 से 250 के करीब कारों का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। जहां तक टाटा ऐस व मैजिक का सवाल है, वर्ष 2009 में डेढ़ लाख वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इन दिनों रोजाना 450 के करीब इन वाहनों का उत्पादन हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक टाटा प्रबंधन की पहले एक लाख में सामान्य नैनो कार उपलब्ध कराने की योजना थी, अब वह इसके एसी वर्जन को भी लांच करने जा रहा है। इस वर्जन को नैनो डीलक्स का नाम दिया गया है। यह एसी के साथ ही अन्य सुविधाओं से भी युक्त होगी। इस समय इसकी लागत एक लाख 70 हजार के करीब बताई जा रही है। पहले नैनो दो-तीन रंगों में ही तैयार की जा रही थी अब इसमें पीला, स्पेनिश बीयर, लाल, सिल्वर आदि रंग जोड़ दिए गये हैं। पिछले दिनों कार को ट्रायल के लिए राज्य के पर्वतीय मार्गाे पर भेजा गया था। इन दिनों इसका ट्रायल प्लांट के भीतर बने रनवे पर किया जा रहा है। टाटा ऐस व मैजिक का तो कंपनी के चालक ट्रायल लेते हैं, लेकिन नैनो का ट्रायल खुद इंजीनियर ले रहे हैं। इसकी लांचिंग को लेकर प्लांट के भीतर गहमागहमी बढ़ चली है। सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही कंपनी के एमडी व अन्य उच्चाधिकारियों के दौरे की भी उम्मीद की जा रही है।