DEHRADUN(6 Feb): भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) सीमाद्वार के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों और हिमवीरों के कुशल मार्शल आर्ट शो के बीच वसंत मेला-2009 का आगाज हो गया. मेले का इनोगरेशन आईटीबीपी के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सोनी श्रीवास्तव ने वसंत मेला स्मारिका-09 का विमोचन किया.कल्चरल इवेंट्स का आयोजन कल्चरल इवेंट्स के बीच शुरू हुए मेले का हिमवीरों के परिवारों और स्थानीय निवासियों ने जम कर लुत्फ उठाया. केवी आईटीबीपी कच् बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों में देश की वैरीयस कल्चर्स की झलक देखने को मिली. आया वसंत देखो, आया वसंत गीत में वासंती परिधान ओढ़े आर्टिस्ट्स ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को वसंतमय बना दिया. कई प्रोग्राम आयोजितमेले में डाग-शो आयोजित किया गया. शो की ग्रुप लीडर तुलसी ने मुख्य अतिथि को फूलों की टोकरी भेंट की. इसके बाद आईटीबीपी के प्रशिक्षित डॉग्स ने बाधा दौड़ व डेंजर रोप पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. इससे पूर्व, कार्यक्रम की शुरुआत में आईटीबीपी के डीआईजी (देहरादून) संजय सिंघल ने मेले में आने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें मेले के विषय में जानकारी दी.हैरतअंगेज कारनामे दिखाएइनोगरेशन प्रोग्राम में हिमवीरों की सेंट्रल कराटे टीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन ने दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. कराटे टीम के सदस्यों ने बैक फाल, फ्रंट फाल, आब्सटक्ल व फायर रेंज का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. इन जांबाजों को बर्फ की सिल्लियां, ट्यूबलाइट, मार्बल के टुकड़े, पेट पर रखे पत्थर, सर से लकड़ियों के फट्टे तोड़ते देख दर्शकों की सांसें थम-सी गई. इस दौरान उन्होंने आत्मरक्षा के तरीके भी बखूबी प्रदर्शित किए. इस मौके पर आईटीबीपी के पूर्व महानिरीक्षक डीडी मल्होत्रा भी चीफ गेस्ट के रूप में इनवाइट किए गए.//
Saturday, 7 February 2009
वसंती रंग में रंगे जवान
DEHRADUN(6 Feb): भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) सीमाद्वार के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों और हिमवीरों के कुशल मार्शल आर्ट शो के बीच वसंत मेला-2009 का आगाज हो गया. मेले का इनोगरेशन आईटीबीपी के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सोनी श्रीवास्तव ने वसंत मेला स्मारिका-09 का विमोचन किया.कल्चरल इवेंट्स का आयोजन कल्चरल इवेंट्स के बीच शुरू हुए मेले का हिमवीरों के परिवारों और स्थानीय निवासियों ने जम कर लुत्फ उठाया. केवी आईटीबीपी कच् बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों में देश की वैरीयस कल्चर्स की झलक देखने को मिली. आया वसंत देखो, आया वसंत गीत में वासंती परिधान ओढ़े आर्टिस्ट्स ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को वसंतमय बना दिया. कई प्रोग्राम आयोजितमेले में डाग-शो आयोजित किया गया. शो की ग्रुप लीडर तुलसी ने मुख्य अतिथि को फूलों की टोकरी भेंट की. इसके बाद आईटीबीपी के प्रशिक्षित डॉग्स ने बाधा दौड़ व डेंजर रोप पर शानदार प्रस्तुतियां दीं. इससे पूर्व, कार्यक्रम की शुरुआत में आईटीबीपी के डीआईजी (देहरादून) संजय सिंघल ने मेले में आने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें मेले के विषय में जानकारी दी.हैरतअंगेज कारनामे दिखाएइनोगरेशन प्रोग्राम में हिमवीरों की सेंट्रल कराटे टीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन ने दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. कराटे टीम के सदस्यों ने बैक फाल, फ्रंट फाल, आब्सटक्ल व फायर रेंज का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. इन जांबाजों को बर्फ की सिल्लियां, ट्यूबलाइट, मार्बल के टुकड़े, पेट पर रखे पत्थर, सर से लकड़ियों के फट्टे तोड़ते देख दर्शकों की सांसें थम-सी गई. इस दौरान उन्होंने आत्मरक्षा के तरीके भी बखूबी प्रदर्शित किए. इस मौके पर आईटीबीपी के पूर्व महानिरीक्षक डीडी मल्होत्रा भी चीफ गेस्ट के रूप में इनवाइट किए गए.//