Monday, 9 February 2009
पर्यटन: उत्तराखंड को सर्वोत्तम पुरस्कार
देहरादून: पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत ने मुंबई में ट्रेवल ट्रेड फेयर में विभिन्न श्रेणियों में 22 पुरस्कार वितरित किए। इसमें राज्य के पर्यटन महकमे को निजी पर्यटन व्यवसायियों के साथ भागीदारी के लिए सर्वोत्तम पुरस्कार दिया गया। पर्यटन मंत्री श्री पंत ने रविवार को मुंबई में के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में चल रहे ट्रेवल ट्रेड फेयर में भागीदारी की। इस तीन दिनी मेले में केन्या, मकाऊ, तुर्की, चीन, नेपाल के साथ भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और विभिन्न प्रदेशों के पर्यटन विभाग और इस व्यवसाय से जुड़े करीब 600 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन के स्टाल पर जीएमवीएन व केएमवीएन के साथ राज्य के 44 होटल व्यवसायियों एवं ट्रेवल एजेंटों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर श्री पंत ने पर्यटकों को जीएमवीएन के होटलों में एडवांस बुकिंग पर 15 फीसदी छूट देने की घोषणा की। उन्होंने मुंबई दौरे में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की बाबत काक्स एंड किंग, शुभ यात्रा, कृष्णा एडवेंचर, मकरंद टूर्स एवं महाराष्ट्र टूर आर्गनाइजर एसोसिएशन समेत ट्रेवल एजेंसियों से विचार-विमर्श किया।