9 feb-, रुद्रपुर/गदरपुर: गदरपुर नगर पालिकाध्यक्ष के घर में रविवार की रात गोलियां चल गई। आरोप है कि गोलियां पालिकाध्यक्ष के पुत्र ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से चलाई जिससे उसका ममेरा भाई तथा वार्ड सदस्य का पति गंभीर रूप घायल हो गये। दोनों को रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में ग्राम प्रधान को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से गदरपुर में हड़कंप मच गया। नगर के व्यापारियों समेत तमाम लोगों का पालिकाध्यक्ष के आवास पर जमावड़ा लग गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस भी पहंुच गई।