Thursday, 5 February 2009
चुस्त हुआ मेडिकल कॉलेज प्रशासनएमसीआई के प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कवायद
श्रीनगर।
प्रदेश के पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट श्रीनगर में एमसीआई के प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद जोरों पर है। टीचिंग फैकल्टी से लेकर, कॉलेज के लिए लैब, लाइब्रेरी एवं टीचिंग अस्पताल में बैड अ1यूपेंसी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैकल्टीज के लिए हुए इंटरव्यू हो चुके हैं। कुछ ने ज्वाइनिंग ले ली है। शेष की तैनाती 2० फरवरी तक हो जाएगी।मेडिकल कॉलेज के लिए एमसीआई की मान्यता बरकरार रखे जाने के लिए कॉलेज प्रशासन एवं शासन स्तर से जोरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। बैड अ1यूपेंसी 3० से 6० प्रतिशत तक बढ़ा दी गई। इसके अलावा प्रमुख विभाग एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, ह्यूमिनिटी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और फारमेकोलॉजी के लिए फैकल्टीज को जुटाया जा रहा है। इसके लिए इंटरव्यू के बाद अब ज्वाइनिंग की प्रक्रिया चल रही है। कुछ पदों पर ज्वाइनिंग ले ली गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए प्राचार्य पद की नियु1ित हो गई। कैंपस की सुरक्षा, सफाई, किचन और लांड्री का काम आउट सोर्सिंग के जरिए कराया जाना है। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. केके ट6टा ने बताया कि सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. राकेश कुमार के निर्देशानुसार व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। 2० फरवरी तक इंटरव्यू में सफल सभी असिस्टेंट प्रोफेसर्स, सीनियर और जूनियर डा1टर्स ज्वाइनिंग ले लेंगे।