Thursday, 5 February 2009

नौ को हल्द्वानी में प्रदर्शन करेंगे गुरिल्लेअल्मोड़ा।

सरकारी नौकरी देने समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने से एसएसबी के स्वयं सेवकों (गुरिल्लों) में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। नाराज गुरिल्ले नौ फरवरी को हल्द्वानी में प्रदर्शन करेंगे।गुरिल्लों की यहां हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। गुरिल्लों को एसएसबी में नियु1ित देने, पेंशन देने आदि मांग के प्रति केंद्र और राज्य सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। जो कि राष्ट्रभ1त स्वयं सेवकों का अपमान है। अन्य व1ताओं ने कहा कि पूर्वो8ार में गुरिल्लों को एसएसबी में नियमित किया जा चुका है, किंतु उ8ाराखंड के गुरिल्लों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बैठक में लोकसभा तथा राज्यसभा के सांसदों से एकजुट होकर गुरिल्लों की मांगों को संसद में उठाने तथा गृह मंत्रालय में पहल करने की मांग की गई। व1ताओं ने नौ फरवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित मंडल स्तरीय प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला की अध्यक्षता में हुई बैठक में आनंदी महरा, बासुदेव बड़ौला, अरुण थपलियाल, जगदीश सिंह, विशन सिंह, अनीता देवी, पानदेव जोशी, गोपाल सिंह, चंद्र सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।