हल्द्वानी।-मु2यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने पत्रकार पंकज वाष्र्णेय के परिवार के दस सदस्यों समेत ग्यारह लोगों की सड़क हादसे में मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। मु2यमंत्री ने जिला प्रशासन से भी पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल देहरादून में मु2यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी से मिला था। श्री शर्मा ने बताया कि मु2यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उधर, पीडि़त परिवार की मदद के लिए प्रशासन की तरफ से रामनगर थाने से उप निरीक्षक पान सिंह और दो कांस्टेबलों को मुरादाबाद भेजा गया है।