Saturday, 7 February 2009
पिछलग्गू नहीं नेतृत्वकारी बनें दलित: आर्य
6 feb-
हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यशपाल आर्य ने गुरुवार को दलित समाज की जमकर पैरवी की। उन्होंने कहा कि दलितों को अब नेता बनाने का काम बंद कर देना चाहिए। संख्या और सम्मान को ध्यान में रख अब वह खुद देश व समाज के नेतृत्व को आगे आएं। कांग्रेस को दलित समाज का एकमात्र हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि यही पार्टी है जो वोट बैंक समझने से ज्यादा सम्मान देने और दिलाने का काम करती है। एक गरीब दलित के बेटे को प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंपकर यह दिखा भी दिया है। श्री आर्य गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित शिल्पकार समाज के विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिलेभर से हजारों की तादाद में जुटे शिल्पकार समाज के लोगों की भीड़ से गदगद श्री आर्य ने कहा कि यह जागरुकता का संकेत है। भविष्य में इसी एकजुटता को बरकरार रखने की जरूरत है। उन्होंने दलितों के वोटों का ठेका कर सत्ता का मजा लेने वाले दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ ताकतें इस राज्य में भी सियासी दुकानदारी के सपने देख रही हैं। वे लोग इतना समझ लें कि यहां का समाज बहुत जागरुक है। अपना हित-अहित अच्छी तरह समझता है। यह समाज जानता है कि वोट के वक्त दलितों को पुचकारने वाली सियासी ताकतें पद व प्रतिष्ठा की बात आने पर उनको भूल जाती हैं। मगर कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने पूरे प्रदेश की बागडोर एक गरीब दलित के बेटे के हाथों में सौंपकर संदेश दे दिया वह वोट बैंक की नहीं बल्कि सम्मान देने और दिलाने की राजनीति करती है। शिल्पकार समाज भी कांग्रेस को इस सम्मान का कर्ज केंद्र की सत्ता सौंप कर चुकाएगा। कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डा.जीतराम ने शिल्पकार समाज से एकजुट होकर कांग्रेस को केंद्र की सत्ता में लाने का आह्वान किया। मंडी समिति सभापति संजीव आर्य ने केंद्र सरकार द्वारा शिल्पकार समाज के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्वमंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल ने कांग्रेस को सर्वसमाज को सम्मान देने वाली पार्टी बताया। इस दौरान सम्मेलन में दमुवाढूंगा व मालधन चौड़ के शिल्पकार समाज व वाल्मीकि समाज ने अलग-अलग श्री आर्य को चांदी का मुकुट पहनाया तो जिला इकाई की ओर से श्री आर्य को डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गयी।