Monday, 9 February 2009

उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे आमिर खान

9feb-

ऋषिकेश: सिने जगत में मि. परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले सुपर स्टार आमिर खान छुट्टियां बिताने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर नरेंद्र नगर (टिहरी) के आनंदा होटल में वह दो दिन छुट्टियों का आनंद लेंगे। बताया जा रहा है कि आमिर की पत्नी किरण दो दिन पूर्व ही यहां आ चुकी हैं। बालीवुड में आमिर खान की लंबी छुट्टी पर जाने संबंधी अटकलों पर विराम लग गया है। फिलहाल वह दो दिन उत्तराखंड की वादियों में मानसिक थकान मिटाएंगे। रविवार को आमिर सुबह 11.00 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे से निकले। 12.30 बजे वे तीन वाहनों के साथ नरेंद्रनगर के होटल आनंदा पहुंचे। उनके साथ उनकी निजी सचिव व दो सुरक्षाकर्मी थे। आसमानी नीली जींस, सफेद टी शर्ट, काली जैकेट व सफेद रंग के स्पो‌र्ट्स शूज पहने आमिर फोर्ड कार में सवार होकर आए। आमिर की पत्नी किरण राव दो दिन पूर्व यानि शुक्रवार को ही यहां पहुंच चुकी थीं।