Monday, 9 February 2009

वसंत मेले में बिखरी सतरंगी छटा

9 fb-देहरादून, : सतरंगी आतिशबाजी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आईटीबीपी सीमाद्वार वसंत मेले का समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व उत्तराखंड के मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने कहा कि आईटीबीपी फोर्स सीमांत क्षेत्रों के विकास के साथ ही यहां की चुनौतियों का सफलता से सामना कर रही है। रविवार को आईटीबीपी सीमाद्वार के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय वसंत मेले का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पांडे ने कहा कि आईटीबीपी ने वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से आंतरिक हमलों के साथ ही अन्य हमलों को भी सफलता पूर्वक नाकाम किया है। उन्होंने कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों के प्रदर्शन की भी सराहना की। अंत में उन्होंने कार्यक्रम के स् ामापन की घोषणा की। इससे पूर्व आईटीबीपी के डीआईजी देहरादून संजय सिंघल ने मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए विभिन्न शासकीय व अ‌र्द्धशासकीय संस्थानों का आभार प्रकट किया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संगम सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने थडि़या, चौफला व झुमेलो नृत्यों को प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की शुरूआत दैंणा हुंय्या खोली का गणेशा से हुई इसके बाद कलाकारों ने बौड़ी बग्वाल, फूल खिलिग्या, मैं लागी सुवा और अगने चला पिछने चला, नाच झमाझम आदि गीत-नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। आईटीबीपी बैंड ने कदम-कदम बढ़ाए जा व मेरा रंग दे बसंती चोला आदि गीतों की मनमोहक धुन प्रस्तुत की। आईटीबीपी के जवानों ने मार्शल आर्ट का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तीन दिनों तक चले इस मेले का आईटीबीपी के जवान उनके परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर आईटीबीपी के आईजी राजीव मेहता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भी भेंट किया। समापन कार्यक्रम में आईटीबीपी के डीआईजी वीवी डिंडोना, शालीग्राम शाह, इंशात प्रदीप, डिप्टी कमांडेंट मुकेश श्राफ व पीआरओ संजय बोस समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।