3 feb- मंत्रियों की उपसमिति की बैठक,
सभी विभागों के सचिवों को बुलायाराज्य के हजारों शिक्षकों और प्रशिक्षु बेरोजगारों के भविष्य पर मंगलवार को फैसला होना है। मंत्रियों की उपसमिति की बैठक में सभी प्रमुख विभागों के सचिवों को बुलाया गया है। जिससे आप8िायों का निस्तारण हाथोंहाथ किया जा सके।शिक्षामित्र, शिक्षा आचार्य/अनुदेशक और पीटीए शिक्षकों के नियमितीकरण तथा एनटीटी, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं को नौकरी देने के मसले पर सरकार अब गंभीर दिख रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले इन प्रकरणों का निस्तारण करना है। ७००० से ज्यादा शिक्षकों के नियमितीकरण/समायोजन करने और इतने को ही रोजगार देने के लिए हर संभव रास्ते तलाशे जा रहे हैं। हालांकि, उमा देवी प्रकरण के चलते सरकार के पास बहुत सीमित रास्ते हैं। सुप्रीमकोर्ट के फैसले की अवमानना न हो और चुनाव से पहले शिक्षकों को भी खुश किया जा सके। इसके लिए पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की उपसमिति मंगलवार को विचार-विमर्श करेगी। समिति ने विद्यालयी शिक्षा सचिव के साथ ही वि8ा, कार्मिक, विधि आदि प्रमुख विभागों के सचिवों को भी बुलाया है। मंशा आप8िायों को दूर कर फैसला क्रियान्वित करने की है। अब तक समिति की बैठक दो बार हो चुकी है। दोनों बार ही उमादेवी प्रकरण को आगे रख कर अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर चुके हैं। इन्हें मिल सकता है लाभ- शिक्षा मित्र- ३९०० शिक्षा आचार्य- १७४५ पीटीए- २८४ एनटीटी- ३०० विलंब विशिष्ट बीटीसी- ३३२