Wednesday, 4 February 2009

11 से 27 तक बंद रहेगी ट्रेनों की आवाजाही

3 काशीपुर (ऊधमसिंह नगर): क्षेत्र के लोगों 11 फरवरी से अगले 20 दिनों तक जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। मुरादाबाद यार्ड की रिमॉडलिंग के चलते मुरादाबाद-रामनगर संभाग के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों का संचालन इस दौरान बंद रहेगा। दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। मुरादाबाद यार्ड के रिमॉडलिंग का कार्य 8 से 27 फरवरी के बीच होना है। नार्दर्न रेलवे के सीनियर आपरेशन मैनेजर (सेफ्टी) ने संबंधित रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर इस दौरान अधिकांश ट्रेनों को रद्द करने व कुछ के रूट परिवर्तित करने की जानकारी दी है। दिल्ली-रामनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 5013-ए, 5014-ए कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस, 5035-ए तथा 5036-ए उत्तराखंड संपर्क क्रांति लिंक एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक बंद रहेंगी। मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 429, 427 व 428 मुरादाबाद से रामनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 431, 465, 466, 432, 462, 434, 435 मुरादाबाद से संभल हातिमसराय के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 2 एसआरएम, 4 एसआरएम, 6 एसआरएम, 1 एसआरएम, 3 व 5 एसआरएम के अलावा चंदौसी-ऋषिकेश के बीच चलने वाली 355 व 356ए व चंदौसी-मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 1 सीएम, 4 सीएम का संचालन 11 से 27 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जबकि दिल्ली-मुरादाबाद व मुरादाबाद-हापुड़ के बीच चलने वाली चार ट्रेनें 19 से 27 फरवरी तक क्रमश: अमरोहा व गजरौला होकर जायेंगी। काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली 425, 426 ट्रेनें 11 से 27 फरवरी तक रामपुर होकर चलेंगी। लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर व बरेली के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तित किये गये हैं।