Wednesday, 4 February 2009

कुमाऊं के सबसें बडे अस्पताल पर सबकी निगाहें

3feb-हल्द्वानी शहर के बीचो-बीच स्थित बेस अस्पताल की सूरत मार्च तक बदल जायेगी। चार साल से अधूरी पड़ी इमारत को पूरा करने का काम शुरू हो गया है। अब इसमें लिफ्ट भी लगाई जायेंगी। इसको देखते हुए करीब एक करोड़ रुपये का बजट भी बढ़ा दिया गया है। तेजी से बढ़ रहे रोगियों का बोझ झेलने में असहाय दिख रहे बेस अस्पताल को जल्द ही चुस्त-दुरुस्त करने की कसरत तेज हो गई है। यहां फिलहाल स्थिति काफी दयनीय हैं। छोटे कमरों में बैठकर चिकित्सक अपने अन्य सहायकों के साथ रोगियों का इलाज करने को मजबूर हैं। इसी तरह एक खिड़की रोजाना हजारों रोगियों का बोझ ढो रही है। एक खिड़की पर इतनी मारामारी रहती है कि एक दिन तो पर्ची बनवाने में ही निकल जाता है। यही हाल दवा वितरण वाली खिड़की है। हालांकि परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यहां दूसरी खिड़की खोल दी है जिसमें विकलांग और वृद्धों को दवा वितरण की व्यवस्था है। प्राइवेट बार्डो का हाल भी कुछ अलग नहीं है। रोगियों के लिए बनाए गए यह बार्ड दवाइयों के स्टोर, स्टाफ रूप, चिकित्सक कक्ष आदि का काम कर रहे हैं। इन्हीं सब अव्यवस्थाओं की वजह है कि जरा सी बड़ी घटना होने पर ओपीडी फुल हो जाती हैं। ऐसे में मजबूरन लोगों को निजी अस्पतालों में ठिकाना तलाशना पड़ता है। इसकी वजह काम ज्यादा स्थान कम होने से है। तेजी से बढ़ते दबाव को देखते हुए वर्ष 2004 में तत्कालीन सरकार ने अस्पताल में बड़ी इमारत को मंजूरी दी थी, इसका काम 2006 में पूरा होना था। तकनीकि दिक्कतों से यह काम बीच में ही रुक गया। जो अब फिर से शुरू हो गया है। पहले यह निर्माण कार्य एक ठेकेदार को दिया गया था। अब उप्र हेल्थ सिस्टम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट (यूपीएचएसडीपी) कर रहा है। प्रोजेक्ट के अनुसार पहले इसके निर्माण की लागत 2.70 करोड़ रुपये थी, अब बढ़ाकर यह साढ़े तीन करोड़ कर दी गई है। खास बात यह है कि इस भवन में अब दो लिफ्ट भी लगाई जायेंगी, इसके लिए 55 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। नए भवन में 22 ओपीडी, तीन आपरेशन थिएटर, एक प्रोआपरेटिव व पोस्ट आपरेटिव होगा साथ ही इसमें 36 बैडों की सुविधा भी बढ़ जायेगी। प्रोजेक्ट प्रबंधक के अनुसार यह सारा काम मार्च 2009 तक पूरा हो जायेगा। बेस अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि नया भवन बनने के बाद चिकित्सकों के सभी केबिन उसमें भेज दिए जायेंगे। साथ ही इस समय दिखने वाली सभी समस्याएं खत्म हो जायेंगी।