Wednesday, 4 February 2009

प्रीति शर्मा हत्याकाण्ड: हल्द्वानी में बुधवार को प्रदर्शन की तैयारी

3 feb-हल्द्वानी: प्रीती शर्मा हत्या काण्ड की केन्द्र द्वारा सीबीआई जांच में यदि यूं ही लेट लतीफी जारी रही तो संघर्ष समिति क्षेG में आंदोलन को जारी रखने के साथ ही संसद भवन पर भी आमरण अनशन शुरू कर देगी। समिति फिलहाल चार फरवरी के प्रर्दशन को लेकर तैयारी कर रही है। प्रीति शर्मा हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग केा लेकर संघर्ष समिति का धरना आज तेरहवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर हुयी सभा में बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जांच की संस्तुति किये हुये भी 47 दिन हो चुके हैं। मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस बार जनता जांच शुरू हुये बगैर शान्त नही हाने वाली। केन्द्र ने जांच नही शुरू करवायी तो वह आंदोलन को क्षेG में उग्र करने के साथ ही दिल्ली मे केन्द्र सरकार के विरूद्ध तम्बू गाड कर आमरण अनशन भी शुारू कर देंगे।