भीमताल: बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाला संदीप पांडे उर्फ सोनू अब जल्द ही रुपहले पर्दे पर अपने जलवे बिखेरेगा। मल्लीताल निवासी 21 वर्षीय सोनू का फिल्म के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रही बरेली की द एक्टर प्रमोटर कम्पनी ने चयन कर लिया है। प्रमोटर कम्पनी द्वारा मुम्बई में शूट होने जा रही टेली फिल्म में सोनू मुख्य भूमिका निभाएगा। कम्पनी द्वारा मुम्बई में हुए आडिशन में भाग लेकर वापस लौटे सोनू ने बताया कि द एक्टर प्रमोटर कम्पनी में उसका चयन होने के बाद कम्पनी द्वारा बनने जा रही टेली फिल्म में उसे पहली बार एकता कपूर के साथ मुख्य रोल करना है। इसके बाद वह टी-सीरीज की एलबम व मलियालम फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उसने बताया कि 15 फरवरी से मुम्बई में फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। तारा सीरियल, आई लव यू एलबम समेत अब तक लगभग दर्जन साउथ फिल्में बना चुकी कम्पनी के डाइरेक्टर वी मेमेन व म्यूजिक डाइरेक्टर सतीश कश्यप के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित है। फिल्मी दुनिया में सुपर स्टार बनने की तमन्ना रखने वाला सोनू वह तैराकी में नेशनल चैम्पियन तथा तीन बार मिस्टर नैनीताल रह चुका है। सोनू की इस उपलब्धि से सीआरपीएफ से रिटायर्ड उसके पिता जगदीश पांडे व सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा नेत्री गीता पांडे बेहद खुश हैं।
Saturday, 7 February 2009
भीमताल का सोनू जल्द दिखेगा रुपहले पर्दे पर
भीमताल: बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाला संदीप पांडे उर्फ सोनू अब जल्द ही रुपहले पर्दे पर अपने जलवे बिखेरेगा। मल्लीताल निवासी 21 वर्षीय सोनू का फिल्म के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रही बरेली की द एक्टर प्रमोटर कम्पनी ने चयन कर लिया है। प्रमोटर कम्पनी द्वारा मुम्बई में शूट होने जा रही टेली फिल्म में सोनू मुख्य भूमिका निभाएगा। कम्पनी द्वारा मुम्बई में हुए आडिशन में भाग लेकर वापस लौटे सोनू ने बताया कि द एक्टर प्रमोटर कम्पनी में उसका चयन होने के बाद कम्पनी द्वारा बनने जा रही टेली फिल्म में उसे पहली बार एकता कपूर के साथ मुख्य रोल करना है। इसके बाद वह टी-सीरीज की एलबम व मलियालम फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उसने बताया कि 15 फरवरी से मुम्बई में फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। तारा सीरियल, आई लव यू एलबम समेत अब तक लगभग दर्जन साउथ फिल्में बना चुकी कम्पनी के डाइरेक्टर वी मेमेन व म्यूजिक डाइरेक्टर सतीश कश्यप के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित है। फिल्मी दुनिया में सुपर स्टार बनने की तमन्ना रखने वाला सोनू वह तैराकी में नेशनल चैम्पियन तथा तीन बार मिस्टर नैनीताल रह चुका है। सोनू की इस उपलब्धि से सीआरपीएफ से रिटायर्ड उसके पिता जगदीश पांडे व सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा नेत्री गीता पांडे बेहद खुश हैं।