Saturday, 7 February 2009

मंगल पड़ाव में बनेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स

7 feb- हल्द्वानी: नगर पालिका परिषद की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में छुटपुट हंगामे के बीच सात प्रस्ताव रखे गए। जिसमें दो प्रस्ताव पास पास नहीं हो सके। जबकि चार पास हुए प्रस्तावों में पालिका ने सब्जी मंडी की पुरानी दुकानें तोड़कर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने का फैसला लिया। यह काम व्यापारियों को विश्वास में लेकर किया जायेगा। इसके अलावा पालिका करीब तीन हजार कंबल भी बांटेगी। पंत पुस्तकालय भवन के सभागार में पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईओ केसी पांडे ने सात प्रस्तावों को बारी-बारी से रखा। नवनिर्मित दुकानों के आवंटन में दोबारा निविदा आमंत्रित करने के सिटी मजिस्ट्रेट की सलाह को मंजूरी दी गई। सभासद पूरन पाठक ने मंगल पड़ाव स्थित पुरानी दुकानों को तोड़कर नया शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा।