Thursday, 5 February 2009

भूकंप के झाटकों से दहशतकपकोट

4 feb-(बागेश्वर)।-

समूचे तहसील क्षेत्र में आज अपराह्न २.१५ बजे लोगों ने भूकंप के तीन सेकेंड तक हल्के झाटके महसूस किए। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। बार-बार आ रहे भूकंप के झाटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। उपजिलाधिकारी हरवीर सिंह के अनुसार भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।