5 feb-
देवप्रयाग। वसंत पंचमी पर्यटन मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या लोक गायक गजेंद्र राणा और साथी कलाकारों के नाम रही। ऐ गढ़ भूमि त्वैं तें सेवा लगाणू छौं गीत ने सैकड़ों लोगों को भाव विभोर कर दिया।रघुनाथ मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय वसंत पंचमी मेले के पहले दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गजेंद्र राणा, धु्रव डोभाल तथा संजीव ध्यानी के गाए गीतों पर दर्शक खूब जमकर थिरके। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष जेपी पंडित ने कहा मेले उ8ाराखंड की परंपराओं का साक्षात दर्शन कराते हैं। पहाड़ के लोग जिनमें संगीत का जज्बा है, वे इस प्रदेश को नए आयाम दे सकते हैं।मु2य रूप से कार्यक्रम में धु्रव डोभाल द्वारा गाए गीत सौली घुरा-घुर दगड्या तथा संजीव ध्यानी के गीत न पैर पुष्पा टॉप-जींस का भी दर्शकों ने खूब लुत्फ लिया। वहीं दूसरी ओर, गजेंद्र राणा द्वारा पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की और लीला घस्यारी गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन, लोकनृत्य, कवि स6मेलन तथा विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम में डा. गिरधर पंडित, मुकेश ध्यानी, वेदप्रकाश टोडरिया, उपवन कोटियाल, सुधीर ध्यानी आदि उपस्थित थे।