Friday, 6 February 2009
मतदाता सूची में पलायन बना बाधा
6 feb-
देहरादून, : मतदाताओं की संख्या में भारी कमी पहाड़ से हो रहे पलायन को साबित करने के लिए काफी है। पलायन के इन आंकड़ों ने निर्वाचन विभाग के साथ ही सरकार को चौंका दिया है। यही कारण है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर ब्रेक सा लगा दिया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए 22 जनवरी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना था पर ऐसा हो नहीं सका। इस सूची के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया। पर्वतीय क्षेत्र की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या घटी है। पौड़ी जिले में 11913 और चमोली जिले में 11284 मतदाता कम हुए हैं। यही स्थिति लगभग सभी पर्वतीय जिलों में बनी हुई है। चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट में 5335 मतदाता कम हुए हैं। पहाड़ों में हर क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम होना दर्शाता है कि वहां जबरदस्त पलायन हो रहा है। यदि सिर्फ मतदाताओं की संख्या में इतनी ज्यादा कमी हो रही है तो कुल आबादी में तो इससे भी अधिक गिरावट होगी। राज्य बनने के बाद भी स्थिति न संभल पाना दर्शाता है कि विकासहीनता की स्थिति और भयावह होती जा रही है।