Thursday, 5 February 2009

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल-भेल) की सीएफएफपी फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट

HARDWAR (4 Feb, Jnn): भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल-भेल) की सीएफएफपी फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट से फैक्ट्री की 150 फुट ऊंची छत उड़ गई. पास ही रखे बड़े ट्रांसफार्मर में आग लगने से फैक्ट्री में दोबारा विस्फोट हुआ. कुछ क्षणों के अंदर दो विस्फोट में करीब दस लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों को भेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उच्च स्तरीय जांच का आदेश हरिद्वार, सिडकुल और सीआईएसएफ की करीब आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को करीब चार घंटे आग पर काबू पाने में लगे. बीएचईएल प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. बीएचईएल सीएफएफपी प्लांट के एसएमएस ब्लाक सेक्शन में दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच यह घटना घटी. बताया जाता है कि सीएफएफपी प्लांट के एसएमएस ब्लॉक में 70 टन फर्नेस (भट्ठी) में हौज पाइप, जिससे पानी आता है, के फटने के बाद ब्लास्ट हुआ. विस्फोट से पूरे एसएमएस ब्लॉक में आग लग गई. शरीर में घुसे लोहे के टुकड़े विस्फोट इतना तेज था कि फर्नेस से निकले लोहे के स्क्रैप, जिसे इसमें गलाया जा रहा था, कई फुट ऊंचे उड़े और कार्य कर रहे कर्मियों के शरीर, मुंह, हाथ और पैर में घुस गए. फैक्ट्री में चीख पुकार से अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच विस्फोट से फैली आग फर्नेस के पास ही रखे 30 टन के ट्रांसफार्मर में लगी और दोबारा विस्फोट हुआ जिससे स्थिति और भयावह हो गई एवं आग धीरे-धीरे प्लांट में फैलने लगी. कौन-कौन हुए घायल सीआईएसएफ की दो टुकड़ियां बस से पहुंचीं, साथ ही उनकी तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आई, जिनमें एक फोम युक्त थी. तीन गाड़ी हरिद्वार और दो सिडकुल से पहुंचीं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने झुलसे कर्मियों को फैक्ट्री से बाहर निकला. झुलसने वालों में मैनेजर ब्रजेश कुमार बेदी, सुपरवाइजर शशांक मंडल व ओएन तिवारी के अलावा रूप राम, जगदीश, एके पांडेय, अनिल कुमार वर्मा, हरि ओम पंवार, अमर पाल और एमएस रावत शामिल हैं.